हरिद्वार : दिल्ली राजमार्ग एन एच 58 पर सरकार और पुलिस के दावों की पोल खुलती दिखाई दी। श्रमिकों के रहने और खाने की व्यवस्था करने के दावे करने वाली सरकार और पुलिस की बीच रास्ते में पोल खुली तो वहीं लोगों ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया।
ऋषिकेश से मध्यप्रदेश के लिए निकले 17 लोग
तस्वीरें दिल्ली राजमार्ग एन एच 58, हरिद्वार की है, जहां ऋषिकेश से मध्यप्रदेश जाने वाले 17 श्रमिक आज फिर पैदल जाते हुए दिखाई दिए। जब हमारे संवाददाता अरशद हुसैने ने पैदल घर को निकले लोगों से बात की तो लोग रो पड़े और अपनी आपबीती सुनाई।
श्रमिकों का कहना है कि ऋषिकेश में रहकर मेहनत मजदूरी करके दो वक्त की रोटी खाने वाले यह लोग जब भूखों मरने लगे तो उन्होंने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से परमिशन की गुहार लगाई। लेकिन श्रमिकों को परमिशन नही मिली जिसके बाद यह निराश श्रमिक पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े। तकरीबन 70 किलोमीटर का रास्ता तय कर यह रुड़की तक पहुंचने में कामयाब हुए, जिसके बाद इनकी दास्तान मीडिया ने सुनी। वहीं रोड से गुज़र रहे झबरेड़ा विधायक देसराज कर्णवाल को भी रोका गया तो उन्होंने विश्वास दिलाया कि इन श्रमिकों की हरसंभव सहायता की जाएगी।
वहीं मौके पर पहुंचे रुड़की तहसीदार ने बताया कि सभी श्रमिकों की फ़िलहाल स्क्रिनिग की जाएगी उसके बाद जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी