Highlight : सात समुंदर पार बैठे युवक के दिल में बसता है उत्तराखंड, वहां से की गरीबों की मदद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सात समुंदर पार बैठे युवक के दिल में बसता है उत्तराखंड, वहां से की गरीबों की मदद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsटिहरी जिले के घनसाली के हिंदाव पट्टी के बडियार ग़ांव के बेटे राम पंचोला लंदन में रहकर कई गांवों के गरीबों तक पहुंचा रहे हैं। सात समंदर पार बैठे देवभूमि के बेटे राम पंचोला भले ही रोजी रोटी के लिए लाखों मील दूर हैं लेकिन उनके दिल में उत्तराखंड बसता है।

हिंदाव पट्टी के कई गांवों के गरीबों को किया राशन वितरित

आपको बता दें कि राम पंचोला लंदन में रहते हैं। लेकिन उनके दिल में उत्तराखंड बसता है। उन्हें सात समंदर पार बैठकर भी उत्तराखंड के अपने गांव के लोगों की चिंता है और इसी के चलते उन्होंने हिंदाव पट्टी के कई गांवों के गरीबों को राशन वितरित किया। राम पंचोला ने अपनी ग्राम सभा के लोगों का संगठन बनाकर कई गांवों के गरीबों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई। बता दें कि अब तक कई ग़ांव के गरीबों तक राशन पहुंचाई गयी है। ग्रामीण उनको आशीर्वाद दे रहे हैं।

दरअसल देश मे कोरोना संक्रमण के बाद लगे लाकडाउन से सबसे बड़ा असर गरीब तबके के लोगों पर पड़ा है। गरीबों को चूल्हे का संकट सताने लगा है लोग एक वक्त की रोटी के मोहताज हो गए हैं लोगों की तखलीफ़ देखकर लंदन में निवास कर रहे राम पंचोला ने गरीबो के चूल्हे की जिम्मेदारी ली है अबतक कई गरीबों तक राशन पहुंचा चुके हैं।

Share This Article