Tehri Garhwal : पलायन रोकने में बोट ऑपरेटरों का अहम योगदान, लॉकडाउन से परेशान, सीएम को ज्ञापन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पलायन रोकने में बोट ऑपरेटरों का अहम योगदान, लॉकडाउन से परेशान, सीएम को ज्ञापन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

टिहरी : पर्यटक स्थल टिहरी झील में लॉकडाउन के चलते बोट ऑपरेटर का व्यवसाय ठप्प हो गया है. जिस कारण बोट ऑपरेटर और बोट मालिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा हैै. जिसको लेकर बोट मालिक और बोट ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

बोट मालिकों का कहना है कि टिहरी झील में बोटों का संचालन पिछले पांच वर्षों से करते आ रहे हैं. बोट ऑपरेटर और मालिकों ने अपने खर्चे से बोटों को खरीदकर टिहरी झील में पर्यटक के लिए लगाया. साथ ही कई ऑपरेटर गोवा से ट्रेनिंग लेकर भी आए हैं. जो टिहरी झील में पर्यटकों को बोटिंग करवाते हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद हो गया है. जिसकी वजह से सभी के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. वहीं अब रोजगार की तलाश में पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं.

बोट ऑपरेटरों ने कहा कि टिहरी झील विकास प्राधिकरण (टाडा) के द्वारा टिहरी झील में आने वाले पर्यटकों और सवारी से 15 रुपये प्रति सवारी राजस्व जमा किया जाता है. जिसमें अब तक लगभग करोड़ों रुपये जमा हैं. वहीं ऋषिकेश में बोट ऑपरेटर को जमा राशि से आर्थिक मदद दी जा रही है. उसी तर्ज पर टिहरी झील के ऑपरेटरों को भी सहायता राशि दी जाए।

Share This Article