Chamoli : 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर बदरीनाथ पहुंचे रावल, 15 मई को खुलेंगे कपाट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर बदरीनाथ पहुंचे रावल, 15 मई को खुलेंगे कपाट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsलॉकडाउन के बीच 15 मई की सुबह 4:30 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी रावल  ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी आज शनिवार को ऋषिकेश से जोशीमठ पहुंचे हैं।  बता दें कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद 6 महीने शीतकाल में रावल केरल अपने गृह राज्य में निवास करते हैं।

केरल से उत्तराखंड आने के बाद रावल को शासन द्वारा ऋषिकेश में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था। अपनी क्वारेंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद आज रावल बीआरओ की अगवाई में जोशीमठ पहुंच गए हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंह का ख्याल रखा गया।

बता दें कि अब रावल दो दिनों तक जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में ही निवास करेंगे और आगामी 13 मई को भगवान शंकराचार्य की गद्दी और गाड़ी घड़ी के साथ रावल पांडुकेश्वर के योग ध्यान मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। 13 तारीख रात्रि पांडुकेश्वर में ही निवास करने के बाद 14 तारीख को रावल की अगुवाई में शंकराचार्य की आराध्य गद्दी गाड़ी घड़ी और उद्धव एवं कुबेर की पालकी या बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगी 15 तारीख को प्रातः 4:30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में श्री नारायण के कपाट खोल दिए जाएंगे।

Share This Article