रुद्रप्रयाग में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केदारनाथ धाम के गर्भगृह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम का भी वीडियो वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गर्भगृह की वीडियो फेसबुक यूट्यूब पर शेयर की गई है।
जिला प्रशासन अंजान
वहीं जिला प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी नहीं है। ये जिला प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है। जानकारी मिली है कि केदरानाथ के रावल जी की भी पूजा करते वीडियो वायरल हुई है औऱ जिला प्रशासन इन सब से अंजान है।
केदारनाथ धाम के गर्भगृह की वीडियोग्राफी बैन
बता दें कि केदारनाथ धाम के गर्भगृह की वीडियोग्राफी बैन है। इस बार कोरोना के कहर के चलते केदारनाथ धाम में शासन की अनुमति से केवल रावल जी के साथ कुछ चुनिंदा लोग ही कपाट खोलने के दौरान मौजूद रहे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तस्वीरें भी बाहर की वायरल हुई। वहीं इस बीच इतनी सख्ताई के बावजूद आखिर कौन है वो जिसने केदारनाथ धाम के गर्भगृह की वीडियोग्राफी की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल की।