Highlight : नईम बना पौड़ी कोतवाली का दारोगा विशाल, मंदिर में की शादी और फिर.... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नईम बना पौड़ी कोतवाली का दारोगा विशाल, मंदिर में की शादी और फिर….

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsपौड़ी : उत्तराखंड से एक गजब का मामला सामने आया है जिसमे एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई। जी हां पौड़ी में धर्म बदलकर युवती से शादी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं व्यक्ति ने खुद को पौड़ी कोतवाली का दारोगा बताया और तलाकशुदा महिला से शादी कर ली। करीब चार महीने साथ में रहने के बाद महिला को युवक की सच्चाई का पता चली तो होश उड़ गए। वहीं अब महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले फोन पर हुई बात, नाम बताया विशाल

दरअसल जनपद बिजनौर निवासी महिला ने कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी और पुलिस को बताया कि करीब 1 साल पहले उसका अपने पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपने लिए रिश्ता खोज रही थी। बताया कि गत साल अक्टूबर महीने में उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मुझे पसंद करता है और मुझसे शादी करना चाहता है। पहली मुलाकात में व्यक्ति ने अपना नाम विशाल बताया और खुद को पौड़ी कोतवाली में दारोगा बताया। महिला ने आरोप लगाया है कि व्यक्ति का कहीं और भी संबंध हैं।

फिर डयूटी पर पौड़ी जाने की बात कहकर चला जाता था-महिला

महिला ने पुलिस को बताया कि विशाल शर्मा उर्फ नईम ने 28 दिसम्बर 2019 को उसे अकेले लालबत्ती चौक कोटद्वार बुलाया और शादी का झांसा देकर अपने शिब्बूनगर स्थित किराये के कमरे में ले गया जहां उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाए। कई दिनों तक साथ रहने के बाद जब उसने विशाल शर्मा पर शादी का दबाव बनाया तो वह उसे कोटद्वार के एक मंदिर में ले गया औऱ वरमाला पहनाई और उसकी मांग भरकर शादी हो जाने की बात कही।

डयूटी के नाम पर पौड़ी जाने की बात कहकर जाता था

महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद विशाल शर्मा ने उसे शिब्बूनगर स्थित किराये के मकान पर रखा था और वह उससे हफ्ते में एक दिन मिलने आता था, फिर डयूटी पर पौड़ी जाने की बात कहकर चला जाता था।

विशाल पहले से शादीशुदा, तीन बच्चे

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ समय पहले ही उसके परिचितोें ने बताया कि विशाल शर्मा एक अन्य समुदाय का व्यक्ति है जिसका नाम नईम है जो की पहले से ही शादीशुदा है। महिला ने बताया कि उसे जानकारी दी गई कि उसकी पत्नी और 16 साल की बेटी व 11 साल के दो बेटे हैं। जो गाड़ीघाट स्थित अपने मकान में रहते हैं। महिला ने बताया कि विशाल शर्मा उर्फ नईम का किसी अन्य हिन्दू लड़की से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह उससे भी शादी करने की फिराक में है। महिला ने बताया कि जब उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो विशाल शर्मा उर्फ नईम उसे धमकाकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी का बयान

वहीं इस पूरे मामले पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी का कहना है कि विशाल उर्फ नईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।

कोटद्वार में रहकर मकानों की ठेकेदारी का काम करता है नईम

जानकारी मिली है कि खुद को दारोगा बताने वाले का नाम नईम है जो की कोटद्वार में रहकर मकानों की ठेकेदारी का काम करता है नईम का भाई सलीम भी अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा जिला कारगर रोशनाबाद में काट रहा है…वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

Share This Article