Dehradun : भाजपा नेता कुंवर जपेन्द्र सिंह ने संगठन को दिया नोटिस का जवाब, बोले- आरोप निराधार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भाजपा नेता कुंवर जपेन्द्र सिंह ने संगठन को दिया नोटिस का जवाब, बोले- आरोप निराधार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना के कहर के चलते पूरा देश 17 मई तक के लिए लॉकडाउन है। लाॅकडाउन का ये तीसरा चरण चल रहा है। इस दौरान भी स्कूल बंद हैं। स्कूल बंद होने के वाबजूद स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस की डिमांड की जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार आदेश भी जारी कर चुकी है लेकिन निजी स्कूलों की मनमानी कम होने का नाम नहीं हो रही है। हालांकि उन स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने की अनुमति है, जो ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। फीस माफ करने की आवाज उठाने वाले पार्टी नेता कुंवर जपेंद्र सिंह को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस थमाया था जिसका जवाब बाजना नेता ने दिया है।

नोटिस का जवाब

सेवा में,

माननीय प्रदेशअध्यक्ष बंसीधर भगत जी वा
प्रदेश सगंठन मंत्री अजय जी,

आज सोशल मीडिया के माध्यम से ये नोटिस प्राप्त हुआ। जो आरोप हम पर लगाया गया है वह निराधार है। हमारे द्वारा केवल लाखों अभिभावकों की फीस माफी की मागं को इमानदारी से सगठनं और सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। जो न्यायसंगत है।

अपनी पार्टी के प्रति हमारे दिल मे सम्मान था, है वा मरते दम तक रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सन्देश को हम घर घर पहुंचाने का प्रयास करते रहे हैं वा भविष्य में भी करते रहेंगे। जनहित के मुद्दों पर पार्टी वा सगंठन का ध्यान आकर्षित करना हमने अपना कर्तव्य समझा। यह पार्टी हित को देखते हुए किया गया। प्रदेश मे फीस एक्ट ना होने के कारण प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी करते रहे हैं। सामान्य स्थितियों मे बात कुछ और थी। वर्तमान स्थिति में कोरोना महामारी ने लाखों परिवारों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। उनके दुख दर्द को साझा करना हमने अपना कर्तव्य समझा व सगंठन वा पार्टी को अवगत कराने का प्रयास किया। उम्मीद है माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी वा सगठनं मंत्री जी हमारी भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय लेने का प्रयास करेंगे। अपनी पार्टी के प्रति हमारी निष्ठा यथावत रहेगी।
धन्यवाद
कुवरं जपेन्द्र सिंह

Share This Article