देश से बुरी खबर है। जी हां दिल्ली में बीएसएफ के दो जवानों की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर है। BSF ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. वहीं इस दौरान एक चौकाने वाली खबर भी आई है जिससे स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है। बता दें कि बीएसएफ के 195 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. आज 41 नए मामले सामने आए हैं. अब तक दो की मौत हो चुकी है और दो जवान इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद 191 एक्टिव केस हैं.
जवान की मौत के बाद उसका कोरोना का टेस्ट कराया गया
बता दें कि मौत की पुष्टि बीएसएफ ने की है। बीएसएफ के अनुसार एक जवान इलाज के दौरान कोरोना से संक्रमित हुआ था। एक जवान की 4 मई को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हुई. इस जवान को 3 मई को यहां भर्ती कराया गया था. बताया कि शुरुआत में जवान को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां से 4 मई को उसे ICU में शिफ्ट कराया गया. जवान की मौत के बाद उसका कोरोना का टेस्ट कराया गया. बुधवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
वहीं बीएसएफ जवानों की मौत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि BSF के दो बहादुर जवानों की कोरोना से मौत पर गहरी पीड़ा हुई. मैं उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. भगवान उन्हें इस दुखद नुकसान का सामना करने की शक्ति दे. शांति शांति.