Highlight : खबर का असर : डीजी ने लिया कोतवाल की VIRAL वीडियो का संज्ञान, SSP को जांच के आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खबर का असर : डीजी ने लिया कोतवाल की VIRAL वीडियो का संज्ञान, SSP को जांच के आदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

देहरादून : चम्बा कोतवाली के कोतवाल सुंदरम शर्मा पर महिला से अभद्रता करने का आरोप लगाया था। कोतवाल का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था जिसमे वो अभद्रता करते साफ देखे और सुने गए। वहीं इस खबर को खबर उत्तराखंड ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान डीजी अशोक कुमार ने लिया और वीडियो के जांच के एसएसपी को आदेश दिए।

बता दें कि गुरुवार को स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा था जिसमे लोगों ने चंबा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के ट्रांसफर की मांग की है। साथ ही लोगों द्वारा मांग न मानने पर लॉक डाउन के बाद चंबा में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। लोगों ने कोतवाल पर लोगों से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जानकारी मिली है कि इससे पहले भी प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा अपने व्यवहार को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं।

वहीं डीजी अशोक कुमार ने खबर उत्तराखंड की खबर का संज्ञान लिया और वायरल वीडियो का राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए जाने के लिए टिहरी गढ़वाल एसएसपी को निर्देशित किया है।

Share This Article