Big News : त्रिवेंद्र सरकार के फैसले से नाखुश लोग, सिपाही के परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

त्रिवेंद्र सरकार के फैसले से नाखुश लोग, सिपाही के परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
appnu uttarakhand news

देहरादून : बीते दिन देहरादून में ड्यूटी ते दौरान सड़क हादसे में सिपाही की मौत हो गई थी जिसमें त्रिवेंद्र सरकार सम्मान निधि से 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. लेकिन प्रदेश की जनता ने मृतक सिपाही और असली कोरोना वॉरियर के परिवार वालों को 50 लाख या उससे अधिक रुपय का मुआवजा देने की मांग की है। खबर उत्तराखंड की सीएम द्वारा मुआवजे का ऐलान वाली खबर में लोगों के कमेंट की बौछार हो गई है जिसमे लोगों ने सिपाही के परिवार को कम से कम 50 लाख या उससे अधिक का मुआवजा देने की मांग की है।

appnu uttarakhand newsसिपाही पीपीई किट लेकर क्वारंटीन सेंटर बिधोरली गया था

बता दें कि मृतक सिपाही संजय गुर्जर प्रेमनगर थाने में तैनात थे और वो ड्यूटी पर थे।बीती रात सिपाही पीपीई किट लेकर क्वारंटीन सेंटर बिधोरली गया था। वहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया।उनकी बाइक रपट गई और वो गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें घायल हालत में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मंगलवार को दोपहर के समय उसने दम तोड़ दिया। मृतक 2006 बैच का सिपाही थे। उसकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी और परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की एक बेटी है। पुलिस द्वारा सिपाही का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

appnu uttarakhand newsदूसरों को बचाने के लिए गंवाई अपनी जान

वहीं इसके बाद त्रिवेंद्र सरकार ने सिपाही के परिवार को सम्मान निधि से 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया लेकिन लोगों ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई और फैसले के खिलाफ आवाज उठाते हुए असली कोरोना वॉरियर को कम से कम 50 लाख या उससे अधिक का मुआवजा देने की मांग की है। देखना ये होगा की सरकार इस पर कितना ध्यान देती है और असली योद्धाओं को, जिन्होंंने दूसरों के लिए अपनी जान कुर्बान की उनके परिवार के लिए कितना सोचती है।                                                                          दीपिका रावत

Share This Article