Highlight : उत्तराखंड : आंधी और बारिश ने उजाड़े गरीबों के आशियाना, मुआवजे की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : आंधी और बारिश ने उजाड़े गरीबों के आशियाना, मुआवजे की मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड में बीती रात बारिश और तेज ओलावृष्टि हुई जिससे कई लोगों के मकान उजड़ गए और वो बेघर हो गए। किसानों कों भी बारिश औऱ आंधी-ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। वहीं लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

दरअसल उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर, जो की शिक्षा मंत्री का गृह जनपद है, में रात करीब 2 बजे भारी बरसात के साथ तेज आंधी के चलते कई लोगों के घरों के टीन सेट उखड़ गए। तेज आंधी के चलते कई पेड़ टूट कर गिर गए। सबसे ज्यादा नुकसान आम के बगीचों में हुआ…जहां आँधी के चलते कच्चे आम टूटकर गिर गए। इसके अलावा लीची के फसल में भी भारी नुकसान हुआ। इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई है।

Share This Article