Highlight : टिहरी : फिर एक पहाड़ की बेटी की संदिग्ध मौत, फिर एक मासूम बच्ची बिन मां के - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी : फिर एक पहाड़ की बेटी की संदिग्ध मौत, फिर एक मासूम बच्ची बिन मां के

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsटिहरी : टिहरी के वंदना केस का खुलासा अभी हुआ भी नहीं था कि टिहरी से एक और मामला विवाहिता की संदिग्ध मौच का सामने आया है। जी हां टिहरी जिले में चंबा ब्लॉक के देवरी मल्ली गांव की विवाहिता का शव दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से लटका मिला। बता दें कि मृतका की शादी गिरीश से 2017 में हुई थी।

दो बच्चियों से छिना मां का साया,मृतका अंजली की भी डेढ़ साल की एक बेटी

वहीं अब तक मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिको नहीं दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। एक के बाद एक कर विवाहिताओं की संदिग्ध मौत पहाड़ पर दाग लगा रहा है। दहेज के लोभियों का लोभ बढ़ता जा रहा है जिससे कई बेटियों की जिंदगी तबाह हो गई है और कई मासूमों से मां का साया छीन लिया गया। बता दें कि इससे पहले मृतका वंदना की भी 6 माह की बेटी थी जो की बिन मां को हो गई। वहीं मृतका अंजली की भी डेढ़ साल की एक बेटी है। जिससे मां की ममता छिन गई।

दुपट्टे से पंखे पर लटकी मिली विवाहिता

ग्राम प्रहरी की सूचना पर एसडीएम पीआर चौहान और एसएसआई जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पूछताछ में मृतका अंजली (24) के पति गिरीश तिवाड़ी ने पुलिस को बताया कि वह चंबा में एक फर्नीचर की दुकान में काम करता है। दुकान बंद करने के बाद जब वह घर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने और उसके भाई ने दरवाजे की जाली काट कर अंदर की कुंडी खोली। कमरे में उसकी पत्नी दुपट्टे से पंखे पर लटकी हुई थी। डेढ़ साल की बेटी भी उसी कमरे में बिस्तर पर थी। वे अंजली को नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा।

पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार के अनुसार चिन्यालीसौड़ से मृतका के पिता लाखीराम गैरोला भी पहुंच गए हैं। मायके पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article