Highlight : पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले आए सामने, अब तक 1783 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले आए सामने, अब तक 1783 लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेश में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन कोरोना के मामले और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,952 हो गई है, जिनमें 35,902 सक्रिय हैं, 15,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 38 और ओडिशा में 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं सरकार समेत पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से जंग लड़ने और लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं। और लगातार कोरोना योद्धा लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि कोरोना को हराया जा सके।

वहीं बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में कोरोना की लड़ाई जीती जा रहा है। कुल 61 मामले सामने आए है जिसमे से आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो चकु हैं।

Share This Article