Highlight : बड़ी खबर : गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत, 1000 से अधिक बीमार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत, 1000 से अधिक बीमार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsआंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव से 8 लोगों की मौत होने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला सुबह करीब 3 बजे का है। विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस रिसाव होने से 8 लोगों की मौत होने और 1000 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके को खाली कराया। जानकारी मिली है कि गैस रिसाव के चलते लोगों के आखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकयत आई। जिसके बाद लोगों को 108 के जरिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे के समय सब लोग घरों में सो रहे थे।

हाालंकि आंध्र प्रदेश के डीजीपी गौतम सवांग ने जहरीली गैस के रिसाव से 6 मौतों की पुष्टि की है, मगर अपुष्ट रिपोर्ट में 8 लोगों के मरने की बात बताई जा रही है।

Share This Article