National : बेटी को वर्दी में देखना चाहते थे शहीद कर्नल, पत्नी बेटी को भेजेगी सेना में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटी को वर्दी में देखना चाहते थे शहीद कर्नल, पत्नी बेटी को भेजेगी सेना में

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsशहीद कर्नल आशुतोष शर्मा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. कर्नल आशुतोष शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. साथ ही उनको गार्ड ऑफ ऑनर देकर शस्त्र सलामी दी गई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत सहित प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री और सेना के अधिकारियों ने शहीद कर्नल को श्रद्धांजलि दी.

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का पुरानी चुंगी स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले सोमवार को शहीद कर्नल का शव जयपुर पहुंचा. इस दौरान, शव देखकर शहीद के परिजनों की आंखें नम हो गई. पत्नी ने पति की यूनिफार्म हंस कर ली लेकिन दिल में दुख भी था। शहीद की पत्नी ने पति की यूनिफॉर्म लेने के दौरान पहले हंसी और फिर रो पड़ी।

बेटी को यूनिफॉर्म में देखना चाहते थे शहीद कर्न

एबीपी को दिए इंटरव्यू में शहीद कर्नल की पत्नि ने कहा कि पति आशुतोष के लिए यूनिफार्म जुनून थी। वो ड्यूटी के प्रति इतने गंभीर थे कि उनको खाने पीने का भी होश नहीं रहता था। शहीद की पत्नि ने बताया कि उनके पति आशुतोष बेटी को यूनिफॉर्म में देखना चाहते थे। अब उनका सपना वो पूरा करेंगी।जी हां उनकी पत्नी पति के सपने को साकार करेंगी और बेटी को सेना में भेजेंगी।



शहीद कर्नल के लिए बेटी थी पूरी दुनिया

बता दें कि शहीद कर्नल की एक बेटी है जिसका नाम तमन्ना है। कर्नल के लिए उनकी बेटी उनके लिए दुनिया थी।तमन्ना जयपुर के जयश्री पेडीवाल स्कूल में 6वीं क्लास में पढ़ती है। बच्ची पापा को याद कर कभी रो पड़ती तो कभी मुस्कुराकर कहती कि मेरे पापा बहादुर थे। बता दें कि आतंकियों के लिए कर्नल आशुतोष खौफ का दूसरा नाम थे। उन्होंने कई ऑपरेशन किए और कई आतंकियों को ढेर किया था। बहादुरी के लिए उन्हें दो बारी मेडल से नवाजा गया। वो ऑपरेशन के दौरान 21 आऱआर में तैनात थे। वहीं पत्नी अब बेटी को सेना में भेजने की तैयारी में है। शहीद की बेटी जरुर पापा का नाम रोशन करेगी।

Share This Article