National : सरकार ने शुरु की शराब की होम डिलीवरी, एक बार में कर पाएंगे 5 हजार ML ऑर्डर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सरकार ने शुरु की शराब की होम डिलीवरी, एक बार में कर पाएंगे 5 हजार ML ऑर्डर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand news4 मई को शराब की दुकानें खुलते ही दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी। युवा से लेकर बुजुर्ग यहां तक कि युवतियां भी शराब की दुकानों में शराब लेने पहुंची। शराब की दुकानों में बढ़ती भीड़ और कोरोना के खतरे को देखते हुए कई लोगों ने इसका विरोध किया तो कई जगहों पर सरकार ने नई स्कीम शुरु की और वो स्कीम है होम डिलीवरी की।

जी हां छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब के शौकीनों की राह आसान करने के लिए और कोरोना के खतरे को देखते हुए शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। बस जिनको शराब खरीदनी है उनको मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से शराब ऑर्डर करनी होगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था ग्रीन जोन एरिया में शुरू की है। एक ग्राहक एक बार में 5000 एमएल तक का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।

राज्‍य के उच्‍च अधिकारियों के अनुसार भीड़ कम करने और कोरोना के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसके लिए डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की आपूर्ति की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यह व्यवस्था वर्तमान में ग्रीन जोन में शुरू हो गई है।

Share This Article