Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर, त्रिवेंद्र सरकार बढ़ाएगी शराब के दाम, लगेगा COVID टैक्स - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर, त्रिवेंद्र सरकार बढ़ाएगी शराब के दाम, लगेगा COVID टैक्स

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेहरादून : लॉकडाउन के बाद 4 मई को कई राज्यों में शराब की दुकानें खोली गई। शराब की दुकानों के बाहर लोगों का हुजुम उमड़ा। इस दौरान पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराती दिखी। या यूं कहें कि पुलिस के पहरे के बीच पहली बार शराब की ब्रिकी शुरु हुई।

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी जानकारी

वहीं इस बीच शराब को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर है। जी हां शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जल्द शराब महंगी होगी। दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी शराब को महंगी करने जा रही है। जानकारी मिली है कि त्रिवेंद्र सरकार शराब पर कोविड टैक्स लगाएगी। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी शराब पर कोविड टैक्स लगेगा। इसका फैसला अगली कैबिनेट बैठक में होगा। जिससे जरुर शराब के शौकीनों को झटका लगेगा।



दिल्ली-हरियाणा की राह पर त्रिवेंद्र सरकार

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में मंगलवार से शराब महंगी हुई. केजरीवाल सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का फैसला लिया था. ये फीस MRP पर 70 फीसदी लगाई गई. दिल्ली सरकार का ये फैसला मंगलवार से लागू हुआ। इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी शराब पर कोविड-19 सेस लगाकर लोगों को तगड़ा झटका दिया था. वही अब उत्तराखंड सरकार भी इन राज्यों की राह पर चल बैठा है।

Share This Article