Big News : टिहरी पुलिस के सामने नहीं चली UP के विधायक की दबंगई, देर रात किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी पुलिस के सामने नहीं चली UP के विधायक की दबंगई, देर रात किया गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
badrinath pass

ऋषिकेश : विधायक अमनमणि त्रिपाठी के काफिले को व्यासी थाना मुनीकी रेती में देर रात को रोक कर तीन वाहनों में अनुमति के विपरीत 12 लोगों के सवार होने आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने और अन्य अधिनियम के तहत पुलिस ने तीनों वाहनों में सवार 12 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया। सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद कुमार शाह ने पुलिस टीम के साथ पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि अमनमणि त्रिपाठी विधायक महाराजगंज और 11 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 आईपीसी, आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51.और संक्रमित महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। अनुमति का उल्लंघन करने के मामले में चमोली गौचर से इन्हें वापस लौटाया गया था। चेकिंग के दौरान चौकी ब्यासी थाना मुनिकी रेती ने वाहनों को रोका और कर्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद धारा 41 का नोटिस तामिल कर 12 व्यक्तियों को उनके वाहन से जनपद की सीमा से बाहर किया गया।

Share This Article