Highlight : रुद्रपुर : युवक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, ट्रक चालक हुआ कोरोना का शिकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रपुर : युवक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, ट्रक चालक हुआ कोरोना का शिकार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsरुद्रपुर : रुद्रपुर से बड़ी खबर है। जी हां 27 साल मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 59 मामले हो गए हैं। ऊधमसिंह नगर में अब तक संक्रमण के आठ मामले सामने आ चुके हैं। बता देंकि उधमसिंह नगर ग्रीन जोन घोषित होने वाला था लेकिन उस पर पानी फिर गया। कोरोना की पुष्टि होने की जानकारी अपर सचिव स्वास्थ युगल किशोर पंत ने दी है।

बता दें कि महाराष्ट्र के उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर निवासी व्यक्ति को रामपुर बाडर्र तक परिचालक बनाकर लिफ्ट देना 27 वर्षीय ट्रक चालक को मंहगा पड़ गया है। परिचालक बनकर बॉडर्र तक आया व्यक्ति पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और अब ट्रक का चालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि बीते दिन पुलिस ने उसे रामपुर सीमा से पकड़ कर आइसोलेशन में डाल दिया था। उसका सैंपल जांच के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा गया था। आज उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। ये वो व्यक्ति है जिसने कोरोना की पुष्टि हुई युवक को अपने ट्रक में लिफ्ट दी थी।

Share This Article