National : नसीरुद्दीन शाह के बेटे ने ट्वीट कर बताई सच्चाई, बोले-बाबा एकदम ठीक हैं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नसीरुद्दीन शाह के बेटे ने ट्वीट कर बताई सच्चाई, बोले-बाबा एकदम ठीक हैं

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

बीते दो दिन बॉलीवुड और पूरे देश के लिए शोक भरी रही। देश ने दो उम्दा कलाकारों को खो दिया। पहले इरफान खान और फिर ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं लोगों का दिल तब सहम गया जब सोशल मीडिया पर खबर चली कि बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी बीमार हैं और उन्हें क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हालांकि यह खबर फेक खबर निकली। इस बात की पुष्टि उनके बेटे विवान शाह ने की और कहा कि मेरे पिता एक्टर नसीरुद्दीन शाह बिल्कुल स्वस्थ हैं और वह अस्पताल की जगह अपने घर पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

appnu uttarakhand newsविवान शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘सब ठीक है। बाबा एकदम ठीक हैं। उनके स्वास्‍थ्य को लेकर की जा रही हैं बातें गलत हैं, अफवाह हैं। उन्होंने इरफान और चिंटूजी के लिए प्रार्थना की है। वो दोनों को बहुत याद कर रहे हैं। उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं। हम सभी दिल से दोनों के लिए दुखी हैं। उनके जाने से महान क्षति हुई है।

Share This Article