Highlight : अधूरी रह गई ऋषि कपूर की ये दो ख्वाहिशें, एक बेटे रणबीर से जुड़ी है - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अधूरी रह गई ऋषि कपूर की ये दो ख्वाहिशें, एक बेटे रणबीर से जुड़ी है

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
appnuttarakhand news

appnuttarakhand newsबॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का आज सुबह कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया। बता दें कि तबीयत बिगड़ने पर बीती रात उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनकी दो ख्वाहिशें थी जो की अधूरी रह गई.

जी हां ऋषि कपूर ने करीब दो साल पहले एबीपी न्यूज से बात करते हुए अपनी कुछ ख्वाहिशों के बारे में बताया था। ऋषि कपूर ने अपने दो ऐसी तमन्नाओं के बारे में बताया था जो वो अपने जीते-जी पूरा होते देखना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इससे पहले दुनिया को अलविदा कह दिया।ऋषि कपूर की दो ख्वाहिशें अधूरी रह गई.

पहली ख्वाहिश

ऋषि कपूर की पहली ख्वाहिश थी कि वो अपने परिवार के साथ अपनी पुश्तैनी हवेली दिखाना चाहते थे. ऋषि कपूर ने कहा था कि दोनों देशों को अपनी दुश्मनी भुला देनी चाहिए और एक हो जाना चाहिए. इसके अलावा ऋषि ने ये भी कहा कि उन्हें अक्सर इस बात पर हैरानी हुआ करती थी कि उनके दादा और परदादा बहुत आम आदमी थे. लेकिन उन्होंने हवेली कैसे बना ली. इस बात पर उन्हें हैरानी हुआ करती थी. साथ ही वो ये भी चाहते थे कि उनका बेटा रणबीर भी उनकी उस पुश्तैनी जगह को देखे जहां से उनकी जड़ें जुड़ी हैं. ऋषि ने कहा था कि मैं चाहूंगा कि कभी रणबीर कपूर अपने बच्चों के साथ वहां जाएं. वो ये जानें की हमारी जड़ें कहां हैं.

दूसरी ख्वाहिश

वहीं, ऋषि कपूर की दूसरी अधूरी ख्वाहिश की बात करें तो वो उनके बेटे रणबीर कपूर से जुड़ी थी. ऋषि कपूर और रणबीर कपूर का रिश्ता बेहद अलग था, ये आपस में लड़ते भी थे और हर मुश्किल में साथ खड़े भी नजर आते थे. ऋषि कपूर अपनी मौत से पहले अपने बेटे का घर बसते देखना चाहते थे. ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मैं भी चाहता हूं कि रणबीर अब घर बसा ले. मैं भी चाहता हूं कि उसके बच्चे हों और वो अपना घर बसा ले.

Share This Article