Big News : ऋषिकेश से था इरफान खान का गहरा लगाव, इस फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश से था इरफान खान का गहरा लगाव, इस फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
apputtarakhand news

apputtarakhand newsऋषिकेश : बॉलीवुड के प्रसिद्ध और टेलेंटेड अभिनेता को आज फिल्म इंडस्ट्री ने खो दिया। इरफान खान ने कई ऐसी फिल्में बनाई जिनकी छाप आज भी लोगों के दिलों में छपी है। उनके निधन से बॉलीवुड समेत उनके फैंस और राजनीति तक में शोक की लहर दौड़ गई है।

इरफान खान का रहा ऋषिकेश से गहरा नाता 

बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड की तीर्थनगरी के लोगों को भी इस खबर से धक्का लगा। वो विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि इतना शानदार अभिनेता आज इस दुनिया में नहीं है। जी हां ऋषिकेश के लोग इसलिए क्योंकि इरफान खान का ऋषिकेश से गहरा नाता था। जी हां 3 साल पहले इरफान खान अपनी फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ की शूटिंग के सिलसिले में 2017 में आखरी बार ऋषिकेश आए थे। तीर्थनगरी में इरफान ने 4 दिन बिताए थे और लोगों का दिल जीत लिया था। गंगा का किनारा उनको खूब भाया था। इससे पहले पान सिंह तोमर फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड के कई हिस्सो में हुई थी।

परमार्थ निकेतन सहित आसपास के गंगा तट पर हुई थी फिल्म की शूटिंग 

आपको बता दें कि इरफान की इस फिल्म की शूटिंग परमार्थ निकेतन सहित आसपास के गंगा तट पर शूट की गई थी। इस फिल्म में इरफान के साथ अभिनेत्री पार्वती और नेहा धूपिया थे. इस दौरान इरफान खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके लिए ऋषिकेश रिफ्रेशर पॉइंट जैसा है। वो यहां आकर सारी थकान भूल जाते थे। उन्होंने उत्तराखंड के वादियों की तुलना स्विट्जरलैंड से की थी। उन्होंने गंगा की स्वच्छता और निर्मलता पर भी चिंता व्यक्त करते हुए जीवनदायिनी गंगा की निर्मलता के लिए सभी से आगे आने का आह्वान भी किया था। आज तीर्थनगरी के लोग उन्हें याद कर रहे हैं।

Share This Article