Highlight : 2 मिनट का मौन रखकर पिता को श्रद्धांजलि दी और फिर राजधर्म निभाने में जुटे CM योगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

2 मिनट का मौन रखकर पिता को श्रद्धांजलि दी और फिर राजधर्म निभाने में जुटे CM योगी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aanand singh bisht

aanand singh bishtलखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का उनके गांव के पैत्रिक घाट गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया। योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन के चलते पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। उन्होंने टीवी पर ही पिता की अंतिम विदाई देखकर नमन किया। उनके आवास पर टीम 11 के अधिकारी मीटिंग के लिये उनका इंतजार कर रहे थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ टीम 11 के सभी सदस्यों ने दो मिनट मौन का रख कर दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी। पैतृक गांव पंचूर में सीएम योगी के बड़े भाई मनेंद्र बिष्ट ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, रामदेव, चिदानन्द, मदन कौशिक समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Share This Article