Big News : देहरादून के युवक ने पेश की मिसाल, कोरोना ना फैले, इसलिए स्थगित कर दी शादी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून के युवक ने पेश की मिसाल, कोरोना ना फैले, इसलिए स्थगित कर दी शादी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना से बचने के लिए देशभर में कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को बड़ी संख्या में एक साथ जमा नहीं होने के लिए कहा जा रहा है। बाकायदा एडवाइजरी जारी की गई है। जहां एक ओर लोग सरकार की एडवाजरी को अनदेखा कर रहे हैं। वहीं, देहरादून के युवक ने कोरोना से बचाव के लिए अपनी शादी को ही स्थगित कर दिया।

ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले राहुल की शादी दिल्ली में तय हुई है। दिल्ली में भी कोरोना का खतरा है। वहां लोग संक्रमित हैं। राहुल की शादी 17 अप्रैल को तय हुई थी। ये डेट इसलिए तय की गई थी कि इसी दिन उसका जन्मदिन भी है। कार्ड भी बंट चुके थे। लेकिन, कोरोना के तेजी से फैलने के कारण राहुल ने अपनी शादी स्थगित कर दी।

राहुल का कहना है कि दिल्ली के साथ ही पूरे देश में कोरोना का खौफ फैला हुआ है। कोई इससे संक्रमित न हो इसलिए उन्होंने अपनी शादी स्थगित की है। ससुराल वाले भी इसके लिए तैयार हो गये। अब कोरोना खत्म होने के बाद ही शादी की नई डेट तय करेंगे। राहुल ने लोगों से भी कोरोना के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।

Share This Article