Dehradun : राज्यपाल ने अधिकारियों से ली कोरोना से निपटने की तैयारी की जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राज्यपाल ने अधिकारियों से ली कोरोना से निपटने की तैयारी की जानकारी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में स्वास्थ्य सचिव नितेश झा, आपदा प्रबंधन सचिव एस मुरूगेशन से कोविड-19 (नाॅवल कोरोना वायरस) की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी ली। राज्यपाल मौर्य ने कोरोना वायरस के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि विशेषज्ञों के बताये सभी सुझावों व सावधानियों पर अमल करें। किसी भी भ्रामक जानकारी या अफवाह से घबरायें नहीं, बल्कि सरकारी स्रोतों से सही जानकारी प्राप्त करें। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा है कि कोविड-19 को समुदाय में फैलने से रोकने के लिये समाज के हर सदस्य को गंभीर और जागरूक होना होगा। जिन लोगों को क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखा जा रहा है वे सरकार को सहयोग करें।

सचिव स्वास्थ्य झा ने बताया कि सरकार के पास क्वारंटाइन और आइसोलेशन की पर्याप्त सुविधाएं हैं। चार पीसीएस अधिकारियों की तैनाती सिर्फ क्वारंटाइन प्रबंधन के लिए की गई है। सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी रोकने के भी कदम उठाये गये हैं और उनके परिणाम भी दिखाई पड़ रहे हैं। कोविड-19 के इलाज और प्रबंधन के लिए पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। चिकित्सकों की कमी नहीं होने दी जायेगी। निजी अस्पतालों से बात की जा रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में उनके उपचार के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चैकस हैं। सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने यह भी बताया कि मास्क की आवश्यकता सिर्फ उनके लिये है, जिन्हें सर्दी खांसी-जुकाम हो या वो कोविड-19 से संक्रमण हेतु संभावित हों या संक्रमित व्यक्तियों के उपचार से जुड़े हों। स्वस्थ व्यक्ति को मास्क की आवश्यकता नहीं है।

सचिव आपदा प्रबंधन एस.मुरूगेशन ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग कर रहा है। भविष्य की विभिन्न परिस्थितियों का आंकलन कर उनके अनुरूप तैयारियाँ की जा रही है। जिलाधिकारियों को पूरे अधिकार दिये गये हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सचिव ब्रजेश संत को निर्देश दिया कि राजभवन सचिवालय में अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही आगंतुकों को आने की अनुमति दी जाय। राजभवन सचिवालय हेतु थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने राजभवन में तैनात सभी कार्मिकों के लिए हाथ धुलने के लिए पर्याप्त मात्रा में साबुन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। राजभवन के वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों डाॅ. महावीर सिंह और डाॅ. ए.के सिंह ने राजभवन में कार्यरत सभी लोगों को नाॅवल कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया।

Share This Article