Highlight : Corona Virus : उत्तराखंड सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाता ये स्कूल, मीडिया के पहुंचने से हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Corona Virus : उत्तराखंड सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाता ये स्कूल, मीडिया के पहुंचने से हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

उधमसिंह नगर : करोना महामारी को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने प्रदेशभर के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं गदरपुर का शिशु विद्या मंदिर आज इतवार और शासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए कक्षा 5 तक के बच्चों को स्कूल में बुला रखा था जिस पर पत्रकारों को भनक लगने पर प्रशासन ने आनन-फानन में छुट्टी कर दी। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर डॉक्टर नीरज खैरवाल को फोन पर बताने के बाद प्रशासन हरकत में आता हुआ दिखा।

जिलाधिकारी ने फोन पर बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। अगर ऐसा कोई मामला था तुरंत मौके पर शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को भेजा जाएगा तथा उनको नोटिस तामील कराया जाएगा।

गदरपुर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी के छुट्टी पर होने के कारण गदरपुर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चंद्र आर्य ने बताया कि मैं स्वयं जानकारी मिलने पर वहां गया था यहां पर स्कूल में बच्चों को बुलाया गया था और पेपर कराए जाने की बात कही जा रही है जबकि शासन ने कक्षा 8 तक के बच्चों को पूर्व मूल्यांकन के आधार पर सभी क्लासों में पास करने का निर्देश दिया है। स्कूल को नोटिस भेजा जाएगा तथा उचित कार्रवाई की जाएगी। एक पत्रकार के पूछने पर कि बाल संरक्षण आयोग को यह मामला भेजा जाएगा तो उन्होंने कहा हम सिर्फ अपनी विभागीय कार्रवाई करेंगे तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।

दरअसल सारा मामला भाजपा की मात्र शाखा आरएसएस के एक अन्य शाखा के स्कूल होने के कारण मैनेजमेंट अपनी गुंडागर्दी पर उतारू है जहां पर स्कूल के गेट के बाहर खड़े पत्रकारों पर भी स्कूल मैनेजमेंट द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया वही स्कूल के अंदर से ड्रेस में बच्चे आते हुए दिखाई दिए तथा कुछ बच्चे टुकटुक वाहन पर जाते हुए दिख रहे हैं तथा साथ ही एक अन्य बस निकल रही है जिसमें बच्चे बैठे हैं उस बस का ड्राइवर भी बिना सीट बेल्ट बिना वर्दी तथा बिना हेल्पर के बच्चों को ढो रहा है ऐसी स्थिति में देखना यह होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

Share This Article