Big News : बड़ी खबर :कोरोना वायरस के चलते भारत ने 15 अप्रैल तक सभी वीज़ा निलंबित किए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर :कोरोना वायरस के चलते भारत ने 15 अप्रैल तक सभी वीज़ा निलंबित किए

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदुनिया भर में कोरोना का खौफ और कहर बरकरार है। कई देशों में हवाई सेवा में रोक लगा दी गई है। अभी तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। वहीं अब भारत सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है है और देश भर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक अहम बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल तक सभी वीज़ा निलंबित करने का फ़ैसला किया है.स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे बचने के उपायों पर चर्चा हुई.

https://youtu.be/KMR_pjWXdqg

बैठक में 15 अप्रैल तक राजनयिक, सरकारी, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीज़ा को छोड़कर सभी अन्य प्रकार के वीज़ा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित करने का फ़ैसला किया गया है. साथ ही प्रवासी भारतीय नगरिकों को दी जाने वाली वीज़ा मुक्त यात्रा की सुविधा पर भी 15 अप्रैल 2020 तक के लिए रोक लगा दी गई है. ये रोक सभी हवाई अड्डो और बंगरगाहों पर 13 मार्च 2020 की मध्यरात्रि से ही लागू हो जाएगी.

Share This Article