नई दिल्ली: पिछले साल के शुरूआत में जिस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। उसको लेकर अब एक बड़ा खुलासा है। इस हमले में प्रयोग किए गए ब्लास्ट को बनाने के लिए आॅनलाइन अमेजन से केमीकल खरीदा गया था। इस हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने के लिए कैमिकल अमेजन से ऑनलाइन मंगाया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि वाइज उल इस्लाम (19) और मोहम्मद अब्बास राथेड़ (32) को गिरफ्तार किया गया है। वाइज श्रीनगर और अब्बास पुलवामा के ही हाकरीपोरा का रहने वाला है। पुलवामा हमले को लेकर अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 3 दिन पहले ही एनआईए ने हाकरीपोरा से पिता-पुत्री को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोपियों को शरण देने का आरोप है।
एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक, शुरुआती जांच में वाइज ने कबूला कि उसने अमेजन से केमिकल ऑर्डर किया था। इसी से आईईडी बनाया गया। साथ ही बैटरी और अन्य सामान भी मंगाए। इसके लिए पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने निर्देश दिए थे। अमेजन से आइटम मंगाने के बाद वाइज ने उसे जैश के आतंकियों को सौंप दिया था।
उन्होंने बताया कि हइस मामले में गिरफ्तार किए गए दूसरा व्यक्ति अब्बास लंबे समय से जैश के लिए काम कर रहा था। उसने जैश के आतंकी और आईईडी एक्सपर्ट मोहम्मद उमर को अपने घर में पनाह दी थी। उन्होंने बताया कि उमर अप्रैल-मई 2018 में कश्मीर आया था।