Dehradun : हैकर्स के चंगुल से छूटी उत्तराखंड के पर्यटन विभाग की वेबसाइट, Coming Soon - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हैकर्स के चंगुल से छूटी उत्तराखंड के पर्यटन विभाग की वेबसाइट, coming soon

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
uttarakhand tourism

आखिरकार उत्तराखंड के पर्यटन विभाग की वेबसाइट www.uttarakhandtourism.gov.in को हैकर्स के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। साइट पर अब coming soon का मैसेज डिस्पले हो रहा है। ये पोस्ट लिखे जाने तक यही मैसेज शो किया जा रहा था।

आपको बता दें कि भारत की किसी सरकारी वेबसाइट पर ये बड़ा साइबर हमला सोमवार की रात हुआ था जब इंडोनेशिया के मुस्लिम हैकर्स ने उत्तराखंड सरकार के पर्यटन वेबसाइट को हैक कर अपना संदेश डिस्पले कर दिया था। इस संदेश में जो लिखा गया था उसके मुताबिक हैकर्स, दिल्ली के दंगों को लेकर खासे नाराज थे और इन दंगों में मुस्लिमों पर हुए अत्याचार के खिलाफ नाराजगी जताने के लिए हैकिंग को अंजाम दे रहें हैं।

uttarakhand tourism
अब ये मैसेज डिस्पले हो रहा है उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर

इस बड़े साइबर हमले के बाद हंगामा मच गया। वेबसाइट को डाउन कर उसे हैकर्स के चंगुल से छुटाने की कोशिश शुरु हो गई। मशक्कत के बाद आखिरकार वेबसाइट को रिकवर करने की कोशिश शुरु हो गई है।

uttarakhand tourism
कुछ देर पहले तक हैकर्स का संदेश हो रहा था डिस्पले

हालांकि हैकर्स के जरिए वेबसाइट को हैक कर लेना वेब सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील मसला है।

 

 

Share This Article