Big News : देश से बड़ी खबर : भारतीय नौसेना का विमान मिग-29 K क्रैश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश से बड़ी खबर : भारतीय नौसेना का विमान मिग-29 K क्रैश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
amit shah

amit shahगोवा। भारतीय नौसेना का एक मिग-29के विमान रविवार सुबह गोवा तट के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।। इस खबर से पूरे देश में हड़कंप मच गया। हालांकि इस दुर्घटना में विमान के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की जांच के लिए जांच का आदेश दिया गया है।

इंडियन नौसेना ने रविवार की दोपहर में ट्वीट करके जानकारी दी कि आज सुबह गोवा में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान मिग-29के (MiG-29K) क्रैश हुआ. हालांकि अभी आगे की जानकारी आना बाकी है.

एएनआई ने भी ट्वीट कर इस दुर्घटना की जानकारी दी है। एएनआई ने ट्वीट कर कहा कि “Indian Navy: Today at around 10:30 hours a MiG-29K aircraft, on a routine training sortie, crashed in Goa. The pilot of the aircraft ejected safely and has been recovered. An enquiry to investigate the incident has been ordered”.

Share This Article