Highlight : गैंग रेप आरोपी पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता के माता-पिता ने SSP कार्यालय के पास गटका जहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गैंग रेप आरोपी पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता के माता-पिता ने SSP कार्यालय के पास गटका जहर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
dehradun news

dehradun newsवाराणसी : एसएसपी कार्यालय के पास मंगलवार की दोपहर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता और उसके माता-पिता ने  जहर खा लिया। तीनों को उल्टी करते देख आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत गंभीर है। वहीं, घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दुष्कर्म पीड़िता और उसके मां-बाप का आरोप है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में हीलाहवाली कर रही है।

पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपियों विशाल मौर्या और कैंट रेलवे स्टेशन के टीटीई जमील आलम को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक अन्य आरोपी उत्कर्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। इससे दुखी होकर पीड़िता और उसके मां-बाप ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की।

Share This Article