हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां नशेड़ियों ने पहले एक लड़की को स्मैक की लत लगाई। जब उसको लत लग गई, तो स्मैक की तलब बुझाने के लिए उसी लड़की के जिस्म को नोचते रहे। मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़की को अस्पताल लाया गया। उसकी मेडीकल जांच में वो 8 माह की गर्भीवती निकली। इतना ही नहीं जांच के बाद वो वहां से फरार हो गई।
ये होश उड़ाने वाला मामला बेहद गंभीर है। 11वीं की छात्रा पहले तो नशे की आदी हुई फिर स्मैक के लिए अपने जिस्म को भी दांव पर लगाने लगी। स्मैक के नशेडियांे ने पहले तो छात्रा को स्मैक की लत लगाई। जब वो पूरी तरह स्मैक के नशे में रहती तब नशेड़ी उसका रेप करते। 2 दिन पहले इस युवती को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लाया गया, जहां से उसे नशा सुधार केंद्र निर्वाण भेज दिया गया।
युवती को सुशीला तिवारी अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया, तब पता चला कि वो आठ माह की भर्गवती है। जानकारी के अनुसार स्मैक की गिरफ्त में फंस चुकी लड़की से स्मैक पिलाने के एवज में हर नशेड़ी उसके जिस्म का सौदा करता था और वा अपनी लत मिटाने के लिए जिस्म को दांव पर लगा देती थी। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।