Highlight : खादी को मिला HS कोड, जानें आखिर क्या है ये HS कोड ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खादी को मिला HS कोड, जानें आखिर क्या है ये HS कोड ?

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली: भारतीय संस्कृति की पहचान खादी एक बार फिर से चर्चा में है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने खादी को अलग से एक कोड दिया है। इसका नाम है हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर भी इस बात की जानकारी दी गई है।

ये है HS कोड

एचएस कोड, यानी हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड। यह छह अंकों का कोड है जिसे वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गेनाइजेशन ने विकसित किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह किसी उत्पाद का नामकरण होता है, जिसके जरिए दुनिया भर में उसकी पहचान की जाती है।

नामकरण प्रणाली का उपयोग

दुनिया के 200 से ज्यादा देश इस नामकरण प्रणाली का उपयोग करते हैं। इस प्रणाली से किसी उत्पाद के व्यापार की प्रक्रिया में समानता बनाए रखने और उसके अंतरराष्ट्रीय व्यापार की लागत कम करने में मदद मिलती है। डब्ल्यूसीओ की वेबसाइट के अनुसार, इस प्रणाली में अब तक करीब 5000 उत्पादों के समूह हैं। हर किसी का अपना छह अंकों का कोड है।

Share This Article