देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गया है। टिहरी में रैबार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। रैबार कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। उनके अलावा कई अन्य हस्तियों भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हैं।