पंजाब : सरकार ने राज्य के बेरोजगार नौजवानों के लिए ‘जॉब हेल्पलाइन’ लांच की। राज्य सरकार के घर-घर रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत ‘पंजाब जॉब हेल्पलाइन’ आरंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे हर साल राज्य भर के लाखों नौजवानों को बड़े स्तर पर रोजगार के मौके मुहैया करवाने का उपयुक्त मंच करार दिया।
हेल्पलाइन का मकसद पंजाब के प्रत्येक घर तक पहुंच बनाना है और रोजाना इसके द्वारा 75 हजार मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया में तैयार होने वाले डाटा के लिए पंजाब जॉब हेल्पलाइन का 110 सीटों वाला कॉल सेंटर भी बनाया गया है।
रोजगार सृजन और प्रशिक्षण विभाग के इस नवीन प्रयास की प्रशंसा करते हुए कैप्टन ने विभाग के सचिव को इस हेल्पलाइन का अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए कहा ताकि नौजवान खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहते नौजवान इसका लाभ ले सकें।