हल्द्वानी: कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ के कोषाध्यक्ष सौरभ पलड़िया की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक ही हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसा देर रावत करीब 10 बजे नैनीताल रोड पर हुआ।
हाल ही में हुए छात्र संघ चुनाव में सौरभ ने यूआर के पद पर जीत हासिल की थी। उसके बाद छात्र महासंघ में भी सैरभ ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया और वहां भी जीते। देर रात को अपने तीन साथियों के साथ नैनीताल की ओर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। इस बीच उनकी कार कार से टकरा गई। जिससे उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। हादसे में दो युवक गंभीर घायल हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। शहर में उसकी मौत होने की खबरें भी तैर रही हैं। हालांकि अब तक अस्पताल से मौत की पुष्टी नहीं की गई है।