Big News : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बने 'चीफ ऑफ स्टॉफ' कमेटी के चेयरमैन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बने ‘चीफ ऑफ स्टॉफ’ कमेटी के चेयरमैन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breakinh uttarakhand news

Breakinh uttarakhand newsसेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीसीएस) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सीसीएस के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद के स्थापना की घोषणा की थी. आपको बता दें कि इससे पहले वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ थे.

गौरतलब हो की एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो जाएंगे. चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी में तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं जिसमें थल, जल और वायु हैं. इनमें से वरिष्ठतम सदस्य चेयरमैन बनता है.

चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी के चेयरमैन का काम तीनों सेनाओं थल, जल और वायु के बीच सामंजस्य स्थापित करना, तथा बाहरी खतरों से निपटने के लिए साझा रणनीति बनाना होता है, जनरल रावत इसी साल 31 दिसंबर को सेवा निवृत्त होंगे.

Share This Article