Big News : EXCLISIVE : मुख्यमंत्री ने किया चौंंकाने वाला खुलासा, सुनकर रह जाएंगे दंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

EXCLISIVE : मुख्यमंत्री ने किया चौंंकाने वाला खुलासा, सुनकर रह जाएंगे दंग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm tribedr rawst

¸cm tribedr rawstदेहरादून : अटल आयुष्मान योजना का लेकर मुख्यमंत्री ने खुद ही चौकाने वाला खुलासा किया है। सीएम का यह खुलासा पूर्व सीएम हरीश रावत के उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना को लेकर आज सामने बयान के बाद सामने आया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ड्रीम योजनाओं में से एक अटल आयुष्मान योजना भी है। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने बीपीएल परिवारों के साथ ही उत्तराखंड के हर नागरिक को इस योजना का लाभ दे रही है। सीएम ने खुलासा किया कि योजना को ठप करने की साजिश चल रही है।

योजना को विफल साबित करने के लिए कुछ लोग कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। दरअसल, निजी अस्पतालों को सरकारी दरों पर लोगों का इलाज करना पड़ रहा है, जिससे उनकी मोटी कमाई पर रोक लग गई है।

सीएम ने कहा कि प्रैक्टिशनर डाक्टर योजना को बंद कराने के लिए पीआईएल दाखिल करने की तैयारी मे हैं। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पढ़ेगा। योजना चलती रहेगी। योजना से हजारों लोगों को लाभ हो रहा है। उसका सुबूत लोगों के मुफ्त इलाज के आंकड़े हैं।

Share This Article