देश में 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी देश की शान लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। लाल किले पर ध्वजारोहण के साथ ही पीएम मोदी देश के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। भारत सरकार के मुताबिक इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत@2047 होगी। इस खास मौके पर आप आजादी के जश्न की शुभकामना इन खास संदेशों के साथ भेज सकते हैं।
आजादी के जश्न की शुभकामना

कोई पंजाब से, कोई उत्तराखंड से
कोई यूपी से, कोई बंगाल से
तेरी पूजा की थाली में लाएं हैं हम
फूल हर रंग के हर डाल से
नाम कुछ भी सही पर लगन एक है
जोत से जोत दिल की जगा जाएंगे
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी कसम
तेरी राहों में जां तक लुटा जाएंगे

रंग केसरिया बताता वीरता ही कर्म है
श्वेत रंग ये कह रहा है शांति ही धर्म है
हरे रंग के स्नेह से ये मिट्टी ही धनवान है
जय हिंद, जय भारत मां

विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी
गर्व है हमें हमारी पहचान पर, हम सब हैं हिंदुस्तानी

गोदी में खेलते हैं इस की हजारों नदियां
गुलशन है जिन के दम से रश्क-ए-जिनां हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा