दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक कोरोना से 17 लाख की मौत हो चुकी है। बता दें कि लगातार दूसरे दिन 7 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 7.09 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। 12,519 संक्रमितों ने जान गंवाई. वहीं इससे पहले 11 दिसंबर को सबसे ज्यादा 7.12 लाख केस और 16 दिसंबर को सबसे ज्यादा 13,558 लोगों की मौत हुई थी. बता दें कि सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में सामने आए. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है. वहीं इसके बाद सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, रूस, ब्रिटेन, पोलांड, भारत में हुई। आंकड़े डरा देने वाले हैं।
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 करोड़ 52 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना की चपेट में आकर 16 लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ 28 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. कुल साढ़े सात करोड़ में से दो करोड़ लोग अभी भी संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में दो लाख 22 हजार से ज्यादा नए केस आए और 3,013 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में करीब एक करोड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 26 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 68 हजार मामले दर्ज किए गए.