Highlight : कोविड से अनाथ 6319 बच्चों को मिलेगी सहायता राशि, 25 फरवरी को होगी जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोविड से अनाथ 6319 बच्चों को मिलेगी सहायता राशि, 25 फरवरी को होगी जारी

Yogita Bisht
2 Min Read
MOBILE PHONE

कोविड के समय पर अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए सरकार की ओर से वात्सल्य योजना शुरू की गई थी। लेकिन इस योजना को 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दिया गया था। लेकिन कुछ बच्चे इस योजना से वंचित रह गए थे। जिस कारण सरकार ने इस योजना की अवधि को दो महीने के लिए और बढ़ा दिया है।

6319 अनाथ बच्चों को मिलेगी सहायता राशि

प्रदेश में कोविड से अनाथ 6319 बच्चों को सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के समय को बढ़ा दिया गया है। 25 फरवरी को ये सहायता राशि बच्चों को दी जाएगी। विभाग की बैठक में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए। 

दिसंबर और जनवरी की आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी सहायता राशि

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर बच्चे को हर महीने तीन हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। दिसंबर और जनवरी की आर्थिक सहायता के रूप में यह धनराशि दी जाएगी। इसके साथ ही यमुना कालोनी स्थित मंत्री आवास में हुई बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

31 मार्च 2022 को योजना हो गई थी समाप्त

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए  वात्सल्य योजना शुरू की गई थी। 31 मार्च 2022 को योजना समाप्त हो गई थी। लेकिन कुछ बच्चे विभिन्न वजहों से योजना के लाभ से वंचित हो गए थे। जिसे देखते हुए सरकार की ओर से योजना की अवधि दो महीने के लिए बढ़ाई गई थी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।