देहरादून: देहरादून और कोटद्वार से जुड़ा ठगी का एक मामला सामने आया है। एक महिला और उसके बेटे ने फर्जी कागज दिखाकर 17 महिलाओं से उनको फ्लैट दिलाने के नाम पर 61 लाख रुपये ठग लिए। महिलाओं की शिकायत पर अब मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोटद्वार के गुसांई मोहल्ला मानपुर चैक, शिवपुर की संजू गुसांई देहरादून की विजय कॉलोनी में रहती हैं। उन्होंने और उनकी परिचित 17 महिलाओं ने देहरादून में फ्लैट खरीदने के लिए रेखा भट्ट नाम की धर्मपुर की रहने वाली महिला को लगभग 61 लाख रुपए दिए। फ्लैट दिलाने के लिए रेखा भट्ट बार-बार टालती रही।
उसने जो दस्तावेज दिये थे, वो जांच में फर्जी निकले। जब महिलाओं ने उससे पैसे मांगे तो उसने उनको धर्मपुर में बुलाया, जहां महिला के बेटे ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जांच में धर्मपुर में धक्का-मुक्की की बात सही पाई गई। साथ ही सभी दस्तावेज भी फर्जी निकले।