देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम नहीं हो रही है और न ही कोरोना का कहर कम होने का नाम ले रहा है। हालांकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है और यह राहत दे रही है।
आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से देश में अबतक 5,815 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,07,615 तक पहुंच गया है। राहत भरी खबर ये है कि 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,909 नए केस सामने आए हैं जबकि 217 लोगों की इस जानलेवा बीमारी ने जान ले ली है।