National : जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक हुई 58.19 % 10 वोटिंग, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक हुई 58.19 % 10 वोटिंग, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
11.11 percent voting in Jammu and Kashmir till 9 am

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। आज शाम 6 बजे तक सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। बड़ी संख्या में लोगों ने चुनाव के महापर्व में हिस्सा लिया। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने खुशी जताई।

11 months agoSeptember 18, 2024 6:30 PM

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने जताई खुशी

जम्मू कश्मीर में हुई वोटिंग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने खुशी जताई है। उन्होनें कहा कि हमें 10 साल से इस दिन का इतंजार था। कश्मीर घाटी में आज जो 16 सीटों पर वोटिंग हुई उसमें बड़ी संख्या में वैसे कश्मीरी हिंदू वोटर्स हैं। जो कश्मीर घाटी को छोड़कर जम्मू के जगती इलाके में जाकर बस गए। इनके लिए विशेष प्रावधान किया गया है। इलेक्शन कमीशन के ने कश्मीरी प्रवासियों के लिए स्पेशल पोलिंग बूथ बनाए जहां बड़ी संख्या में कश्मीरी प्रवासी वोट डालने पहुंचे।

11 months agoSeptember 18, 2024 6:26 PM

शाम 5 बजे तक जम्मू कश्मीर में मतदान

शाम 5 बजे तक जम्मू कश्मीर में 58.19% मतदान हुआ है। जिले वार अगर बात करें तो

अनंतनाग में 54.17 फीसदी मतदान

डोडा में 69.33 % मतदान

किश्तवाड़ में 77.23% मतदान

कुलगाम में 59.62 %

पुलवामा में 43.87 % मतदान

रामबन में 67.71%  मतदान

शोपियां में 53.64 % मतदान

सुबह 9 बजे तक कितनी हुई वोटिंग

जम्मू कश्मीर में चुनाव के पहले चरण में तेज मतदान देखने को मिला है। सुबह 9 बजे तक का आंकड़ा बताता है कि 11.11 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। यहां जानें हर जिले की वोटिंग

अनंतनाग- 10.26%

डोडा- 12.90%

किश्वार-14.83%

कुलगाम- 10.77%

पुलवामा- 9.18%

रामबन- 11.91%

शोपियां- 11.44%

Share This Article