उत्तराखंड पुलिस विभाग में पदोन्नति का इंतजार कर रहे दरोगाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. पुलिस महकमे में 57 दरोगाओं को इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट कर दिया है.
उत्तराखंड पुलिस में 57 दरोगाओं को बनाया इंस्पेक्ट
बता दें पदोन्नति को लेकर आदेश भी जारी को गया है. आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है. प्रमोशन पाने वालों में अशोक कुमार (हरिद्वार), राजेन्द्र सिंह (नैनीताल), विनोद राणा (ऊधमसिंह नगर), प्रेम सिंह बोरा (हरिद्वार), दीपक जोशी (अल्मोड़ा) का नाम शामिल है.
