Big News : परीक्षाओं की धांधली में सम्मिलित 56 युवाओं को किया गया ब्लैकलिस्ट, लिस्ट हुई जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

परीक्षाओं की धांधली में सम्मिलित 56 युवाओं को किया गया ब्लैकलिस्ट, लिस्ट हुई जारी

Yogita Bisht
1 Min Read
Blacklisted 56 Youths

Blacklisted 56 Youths

परीक्षाओं की धांधली में सम्मिलित य़ुवाओं की लिस्ट हुई जारी

प्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक के बाद सरकार हरकत में आयी है। सरकार ने परीक्षाओं में हो रही नकल को रोकने के लिए नकलरोधी कानून भी जारी कर दिया है। इसी बीच पटवारी और JE और AE की परीक्षाओं में हुई धांधली में सम्मिलित य़ुवाओं की लिस्ट जारी की गई है।

56 युवा हुए ब्लैकलिस्ट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लिस्ट में 56 युवाओं के नाम हैं। इन युवाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। जिसमें राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा में 44 युवाओं को ब्लैकलिस्ट किया गया है। जबकि संयुक्त कनिष्ठ अबियंता परीक्षा में 12 युवाओं को ब्लैकलिस्ट किया गया है।

pdf2png

Blacklisted 56 Youths

 

 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।