Highlight : हेली सेवा टिकट बुकिंग में फिर हुई ठगी, दिल्ली के यात्रियों से ठगे 51 हजार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हेली सेवा टिकट बुकिंग में फिर हुई ठगी, दिल्ली के यात्रियों से ठगे 51 हजार

Yogita Bisht
3 Min Read
char dham yatra

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। जहां हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर दिल्ली के यात्रियों से 51 हजार रुपये की ठगी हुई है।

हेली सेवा टिकट बुकिंग में दिल्ली के यात्रियों से हुई ठगी

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली के यात्रियों से टिकट बुकिंग के नाम पर 51 हजार रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित की ईमेल से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अब तक ठगी की तीसरी घटना आई सामने

चारधाम यात्रा के शुरू होने के बाद से अब तक हेलिकॉप्टर टिकट के लिए ठगी की ये तीसरी घटना है। मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से मुकेश कौशिक अपने तीन मित्रों के साथ बीते 28 मई को केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी पहुंचे थे।

जहां पहुंच उन्होंने हेलिकॉप्टर टिकट के लिए ऑनलाइन चेक किया। इस दौरान उन्हें एक नंबर मिला। जिस पर कॉल कर उन्होंने टिकट बुकिंग की बात की। जिसमें उन्हें 24 हजार रुपये प्रति टिकट के हिसाब से टिकट देने की बात तय हुई।

पैसे जमा करने के बाद भी नहीं मिला टिकट

24 हजार रुपये प्रति टिकट देने की बात पर चारों यात्री तैयार हो गए। जिसके बाद यात्रियों ने मोबाइल से ही दिए गए खाता नंबर पर ऑनलाइन 96 हजार रुपये जमाकर दिए। लेकिन उन्हें सिर्फ तीन ही टिकट मिले। चौथा टिकट यात्रियों को 29 मई को देने की बात कही गई।

लेकिन ना टिकट मिला और ना ही पैसे वापस मिले। जिसके बाद उन्होंने उसी नंबर पर फिर से फोन किया। तो फिर उन्हें तत्काल 27 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करने को कहा गया। यात्रियों ने फिर पैसा जमा कर दिया। लेकिन फिर भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया।

ईमेल के जरिए की शिकायत

टिकट ना मिलने के बाद मुकेश कौशिक ने ईमेल के जरिए पुलिस से इस बात की शिकायत की। उसने रुद्रप्रयाग पुलिस से हेलिकॉप्टर टिकट की ठगी पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।