Big News : Kedarnath : चौथे दिन अब तक 500 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू, सीएम धामी लगातार कर रहे मॉनिटरिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kedarnath : चौथे दिन अब तक 500 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू, सीएम धामी लगातार कर रहे मॉनिटरिंग

Yogita Bisht
2 Min Read
चौथे दिन रेस्क्यू जारी

केदारघाटी में आपदा के चार दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू के चौथे दिन अब तक 500 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। अब तक लगभग नौ हजार लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

केदारघाटी में रेस्क्यू के लिए मोर्चे पर उतरी सेना

बुधवार को केदारनाथ में बादल फटने के बाद आई आपदा के बाद से अब तक केदारघाटी में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग व पड़ावों पर फंसे सभी तीर्थयात्रियों को अब तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। मौसम खराब होने के कारण हेली से रेस्क्यू नहीं किया जा पा रहा है। अब रेस्क्यू के लिए सेना भी मोर्चे पर उतर गई है। रास्तों को पुनर्स्थापित करने और पुल बनाने के साथ ही सर्च ऑपरेशंस में सेना मदद करेगी।

चौथे दिन अब तक 500 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की मदद से केदारनाथ धाम में फंसे हुए लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है।

सीएम धामी कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग

प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की सीएम धामी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शनिवार को सीएम धामी ने रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी और एसएसपी से बैठक कर हालातों की जानकारी ली थी। अब तक 9 हजार से अधिक श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।