National : दिल्ली में बीते एक हफ्ते में आए डेंगू के 472 मामले , 3 मौत, यहां जानें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में बीते एक हफ्ते में आए डेंगू के 472 मामले , 3 मौत, यहां जानें

Renu Upreti
2 Min Read
472 cases of dengue in last one week in Delhi, 3 deaths

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते एक हफ्ते में डेंगू के 472 मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक डेंगू से 3 मौतें भी हुई हैं। अब तक कुल डेंगू के 4533 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली नगर निगम ने ये जानकारी दी है।

एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है डेंगू

बता दें कि डेंगू बीमारी एडीज मच्छरों के काटने से फैलती है। इस बीमारी में तेजी से प्लेटलेट्स गिरते हैं, इससे मरीज की हालत बिगड़ती जाती है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ता है। गंभीर स्थिति में पहुंचने पर मरीज की मौत भी हो जाती है। इस बीमारी के आम लक्षण तेज बुखार, उल्टी और सिर में दर्द है।

मरीज को ये खाना चाहिए

डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के मरीज को विटामिन सी से भरपूर फल खिलाना सबसे लाभकारी माना जाता है। इस दौरान कीवी, नाशपाती और अन्य विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स खिलाना चाहिए। इसके अलावा मरीज को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट देना चाहिए। इस दौरान मरीज को नारियल पानी भी पिलाना चाहिए। मरीज को ताजा घर का बना सूप और जूस भी दे सकते हैं।

डेंगू के बाद के प्रभाव

थकान-कमजोरी का रहना

सांस लेने में दिक्कत होना

जोड़ों में दर्द का रहना

खून की कमी होना

डेंगू के लक्षण

तेज बुखार

प्लेटलेट्स कम

शरीर में दर्द

डायरिया

सिरदर्द

रैशेज

वॉमिट

Share This Article