भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई लोग इस गर्मी में दम तोड़ रहे हैं। पाकिस्तान की एक एनडीओ ईधी फाउंडेशन की रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक कराची में लू लगने से पिछले चार दिनों मे कम से कम 450 लोगों की मौत हो गई है।
ज्यादातर शव बेघर और नशा करने वालों के
ईधी के अनुसार ज्यादातर शव बेघर लोगों और सड़कों पर नशा करने वालों के हैं। उन्होने कहा कि भीषण गर्मी उन पर हावी हो गई है क्योंकि ये लोग अपना पूरा दिन खुले और धूप में बिताते हैं। मंगलवार को मुर्दाघर में 135 शव मिले थे और सोमवार को 128 मिले थे। ज्यादातर शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
नशीला दवाओं का उपयोग
कराची के जिन्ना अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि हर दिन यह संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और गर्मी की लहरों के कारण मरने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों ने उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं।